बेटी बचाओ
दिल का टुकड़ा है
जान से ज्यादा चाहो
मत सोचिये थोड़ा
ध्यान से पढ़ लेगी
तो विवाह में आसानी रहेगी
इतना पढ़ाओ कि मजबूती से
खड़ी हो सके अपने वजूद के साथ
पांव रख सके कैसी भी जमीन पर
झूठी दिलासा मत दीजिये कि
बेटी मेरी बेटे से अधिक प्रिय है
सामना करेगी जिस दिन
इस झूठ को सह नहीं पायेगी
पिता से कहिये मत दें उसे
अतिरिक्त लाड़ -प्यार
न कहें कि ,राज करेगी मेरी बेटी
ऐसा घर लाऊंगा ढूंढ़ कर
कोई मत बहलाना
कि आयेगा सपनों का राजकुमार
मैं चाहती हूँ , इस देश की बेटियाँ
सच के साथ जियें
काम करने सीखें सारे ,घर और बाहर के
लड़ना सीखें, अभी से मुश्किलों से
क्यों कि विवाह सपनों का नहीं
उत्तरदायित्व निभाने के
पहले का उत्सव है
माता -पिता की छाँव से दूर
झंझावतों से जूझने के पहले का उत्सव है
मत जीने देना उसे
भ्रमित और फरेब में
डालने वाली जिंदगी
उसमें हिम्मत जगाओ
मुश्किलों से भिड़ना सिखाओ
ऐसा बनाओ कि कभी टूटे नहीं
टूट भी जाये तो बिखरे नहीं
उसे तपाओ कि सोना बन कर निखरे
क्यों कि बाकी जिन्दगी
आपके बिना जीनी है उसे
आपके अहसास के साथ
यही अंतिम सच है
हर बेटी का।
दिल का टुकड़ा है
जान से ज्यादा चाहो
मत सोचिये थोड़ा
ध्यान से पढ़ लेगी
तो विवाह में आसानी रहेगी
इतना पढ़ाओ कि मजबूती से
खड़ी हो सके अपने वजूद के साथ
पांव रख सके कैसी भी जमीन पर
झूठी दिलासा मत दीजिये कि
बेटी मेरी बेटे से अधिक प्रिय है
सामना करेगी जिस दिन
इस झूठ को सह नहीं पायेगी
पिता से कहिये मत दें उसे
अतिरिक्त लाड़ -प्यार
न कहें कि ,राज करेगी मेरी बेटी
ऐसा घर लाऊंगा ढूंढ़ कर
कोई मत बहलाना
कि आयेगा सपनों का राजकुमार
मैं चाहती हूँ , इस देश की बेटियाँ
सच के साथ जियें
काम करने सीखें सारे ,घर और बाहर के
लड़ना सीखें, अभी से मुश्किलों से
क्यों कि विवाह सपनों का नहीं
उत्तरदायित्व निभाने के
पहले का उत्सव है
माता -पिता की छाँव से दूर
झंझावतों से जूझने के पहले का उत्सव है
मत जीने देना उसे
भ्रमित और फरेब में
डालने वाली जिंदगी
उसमें हिम्मत जगाओ
मुश्किलों से भिड़ना सिखाओ
ऐसा बनाओ कि कभी टूटे नहीं
टूट भी जाये तो बिखरे नहीं
उसे तपाओ कि सोना बन कर निखरे
क्यों कि बाकी जिन्दगी
आपके बिना जीनी है उसे
आपके अहसास के साथ
यही अंतिम सच है
हर बेटी का।
No comments:
Post a Comment