गुजरी रुत दुहराने में कुछ वक्त लगेगा
प्यारा मौसम लाने में कुछ वक्त लगेगा
फिर दिल को बहलाने में कुछ वक्त लगेगा
यानि उनके आने में कुछ वक्त लगेगा
उनको तो समझाना मुश्किल काम नहीं
दुनिया को समझाने में कुछ वक्त लगेगा
कच्ची छत के नीचे ही सो जाओ अब
शीशमहल बनवाने में कुछ वक्त लगेगा
तुझको तो पा लेना मुश्किल काम नहीं
लेकिन खुद को पाने में कुछ वक्त लगेगा
-अनिल चौधरी
प्यारा मौसम लाने में कुछ वक्त लगेगा
फिर दिल को बहलाने में कुछ वक्त लगेगा
यानि उनके आने में कुछ वक्त लगेगा
उनको तो समझाना मुश्किल काम नहीं
दुनिया को समझाने में कुछ वक्त लगेगा
कच्ची छत के नीचे ही सो जाओ अब
शीशमहल बनवाने में कुछ वक्त लगेगा
तुझको तो पा लेना मुश्किल काम नहीं
लेकिन खुद को पाने में कुछ वक्त लगेगा
-अनिल चौधरी
No comments:
Post a Comment